आज वीरवार को 7:23 के आसपास थरोच गांव के स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए कहा। नेरवा से थरोच के लिए एक कैंपर गाड़ी आ रही थी। जिसमें दो लोग सवार थे वही मधाना कैंची के समीप गाड़ी पर अचानक से पत्थर गिर गए। वहीं गरीमत रही की गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्ति सुरक्षित बच गए। वहीं दोनों को हल्की चोटे आई है। जिन्हें सिविल अस्पताल नेरवा पहुंचाया जहां दोनों सुरक्षित है।