रामगढ़ माण्डू विधानसभा क्षेत्र दुधमटिया में वृक्ष रक्षाबंधन सह पर्यावरण मेला में मांडू विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो शामिल हुए,इस अवसर पर वृक्षों को पुजा अर्चना कर उनकी रक्षा का लिया संकल्प,इस समारोह में बगोदर विधायक माननीय नागेंद्र महतो जी भी उपस्थित रहे।