बीते रविवार रात से लगातार हो मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। एक तरफ नगर के किनारे पर बहने वाली गौला नदी बैराज से 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद उफान पर आ गयी। वहीं दूसरी ओर नगर में विभिन्न स्थानों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके कारण प्रशासन की टीम अलर्ट मोड पर आ गई।