भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण पटना अंचल के अधीक्षण पुरातत्वविद हरिओम शरण ने रविवार को केसरिया बौद्ध स्तूप व रानीवास का निरीक्षण किया। रानीवास निरीक्षण के क्रम में अधीक्षण पुरातत्वविद ने एएसआई के संबंधित अधिकारियों को कहा कि रानीवास से पूर्व दिशा में करीब दो किमी तक की जमीन को चिन्हित करें। उतर व दक्षिण में भी 500 मीटर तक की जमीन को चिन्हित करें। इसका प्रतिवेदन ए