थाना तंबौर क्षेत्र के बढ़हिन पुरवा गांव निवासी सुशील मिश्रा उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र जगदीश मिश्र की खेत की मेड़ पर लगे ब्लेड वाले तारों से गर्दन कट जाने से सीएचसी रेउसा में मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक जगदीश बाइक पर सवार होकर काशीपुर से वापस घर लौट रहे थे। कमहरिया शेखुपुर के पास उनकी बाइक घुमंतू गौवंश से टकरा गई। जिससे वह ब्लेड वाले तारों पर गिर गए।