सहकारी समिति टिकुरा अंतर्गत आने वाले 07 गांव के किसान इन दिनों खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं, किसानों ने समय से परमिट बनवाया लेकिन शासन के यहां से समिति में मात्र 300 बोरी खाद भेजी गई, किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रही है जिससे किसान काफी परेशान व हताश नजर आ रहे हैं।