बूंदी जिले के नैनवा कस्बे में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर ढोल यात्रा का आयोजन किया गया जिसके तहत आराध्य देव रंगनाथ जी महाराज वन विहार पर निकले रंगनाथ जी 15 विमान के साथ धूमधाम से पुजा अर्चना व आरती के साथ वन विहार पर निकले जहां नवल सागर तालाब में भगवान के विमान को विहार कराया गया इस दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरुष रहे जहां महा आरती का आयोजन हुआ।