बेतिया से खबर है जहां आज 27अगस्त बुधवार करीब 3बजे जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने मुख्य नालों की मैनुअल उड़ाही का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई घरेलू शौचालयों का पाइप नाले में निकला देख महापौर ने जिम्मेदार अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह कृत्य स्वच्छता और जनस्वास्थ्य के खिलाफ आपराधिक अपराध है।