चूरू की सदर थाना पुलिस ने मंगलवार शाम को पुलिस लाइन के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की गहन जांच की। नाकाबंदी में पुलिस ने दर्जनों वाहनों की तलाशी ली और संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की। इस दौरान एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 8 वाहनों के चालान काटे गए। सदर थाना के हैड कांस्टेबल संजय कमांडो ने शाम को बताया कि यह कार्रवाई एसपी जय यादव के निर्देश पर की गई।