घाटमपुर के वीरपुर गांव में चूहा न छोड़ने की बात पर दो युवकों में शुरू हुई बहस इतनी बढ़ गई की जमकर मारपीट हुई।मारपीट में धर्मेंद्र के सर पर गंभीर चोट आई। धर्मेंद्र ने शनिवार दोपहर 2:15 बजे बताया उसके घर में चूहे सामान काट देते हैं इसलिए पकड़ कर गांव के बाहर छोड़ने जा रहा था लेकिन पड़ोसी आनंद ने चूहे को तुरंत छोड़ने की जिद की और फिर ईंट से सर पर वार कर दिया।