पूर्वी चम्पारण मोतिहारी जिला में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए आज सोमवार को शारीरिक दक्षता की जाँच परीक्षा में 1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। जिनमे से कुल 982 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मलित हुए। 1600 मीटर की दौड़ में इनमें से 296 उम्मीदवार सफल हुए। 296 उम्मीदवारों के ऊँचाई एवं सीना की माप की गई। ऊँचाई एवं सीना के निर्धारित मापदंड पूरा