ट्रैक्टर-ट्रॉली से दौरा कर जल-भराव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। कि क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण जल आवक बढ़ने से सूरवाल बांध में 17.5 फीट जलस्तर हो गया है जिसके कारण 2.5 फीट की चादर चलने से डाउनस्ट्रीम के गांव में एवं मुख्य मार्ग पर पानी भर गया है जिसके कारण सवाई माधोपुर भगवतगढ़ मार्ग एवं सवाई माधोपुर लालसोट मार्ग बाधित हो गया है।