सेवड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत विसौर में तीन गांव के हितग्राहियों को 3 महीने से शासकीय राशन की दुकान से खाद्यननहीं मिलने से नाराज ग्रामीणो ने शुक्रवार 2 बजे सेवड़ा कार्यालय पहुंचकर एसडीएम अशोक अवस्थी को ज्ञापन देकर बताया कि 50 से 60 परिवार को राशन मिलता है रतनगढ़ स्वयं सहायता समूह द्वारा जून जुलाई अगस्त का राशन वितरण नहीं किया गया है