बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 4 सितंबर को ग्राम उद्यन्नपुरा के पास संदिग्ध हालातो में सड़क पर घायल अवस्था में पड़े मिले 55 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र सुन्दर सिंह 55 निवासी उपरोक्त को swjn जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए सैफई रेफर के दिया था, जहां इलाज के पांचवे दिन उनकी मृत्यु हो गईं। मृतक अविवाहित थे, पुलिस ने पीएम कराया।