शहर की कांशीराम कालोनी हैवतपुर गढ़िया मैं पिछले 15 दिन से बाढ़ का पानी भरा होने से जनजीवन अस्त व्यस्त है। रात में नौ बजे से सुबह छह बजे तक बिजली आपूर्ति दी जाती है। हैंडपंप पानी में डूबे हैं,ऊपरी मंजिल के आवासों में लोग शौच जा रहे हैं। शौचालय टैंकों के ढक्कन क्षतिग्रस्त होने से दुर्गंध आ रही है,पूरी कालोनी में जलभराव होने से आवासों की फर्श भी धंसकने की आशंका