राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर के सहायक आचार्य व बड़ीसादड़ी निवासी डॉ. दीपक सालवी का नगर में भव्य स्वागत किया गया। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की भारतीय ज्ञान परंपरा परियोजना में राजस्थान से एकमात्र विद्वान के रूप में चयन होने पर डॉ. सालवी का डोल-नगाड़ों व आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा निकाल कर स्वागत किया।