गौना गांव में राजस्व वसूली के दौरान विवाद का वीडियो गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे सामने आया है। न्यायिक तहसीलदार वंशिका सिंह के नेतृत्व में पहुंची राजस्व विभाग की टीम के साथ बकायेदारों और स्थानीय लोगों ने अभद्रता की। घटना में राहिल और इकलाक भी शामिल थे। दोनों पर राजस्व विभाग का बकाया था। टीम जब इन्हें गाड़ी में बिठाने लगी, तो वहां भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने रा