बीघापुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कटरादीवानखेड़ा मे एक जरूरतमंद परिवार में नन्हू धीमान पुत्र स्वर्गीय गोले की बेटी शालिनी देवी की शादी मे पुष्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा अपनी टीम व प्रतिनिधि आर के सिंह मामाजी को उनके आवास पर भेजकर आर्थिक मदद की ,मदद पाकर बेटी के परिजन भावुक हो गये है।