बटियागढ़-छतरपुर हाइवे पर दूल्हा देव के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया,हादसे में ट्रक चालक घायल हुआ घटना की सूचना पर बटियागढ थाना पुलिस डायल-100 से आरक्षक राकेश सिंह मौके पर पहुंचे और घायल चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ़ पहुंचाया गया आज मंगलवार सुबह 11,30 बजे ट्रक परिचालक साहिबान ने बताया