सांभर उपखंड क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद सोमवार शाम करीब 5 बजे स्थानीय विधायक विद्याधर सिंह चौधरी ने गोपालपुरा,हबसपूरा अटलपुरा सहित अन्य गांव का दौरा कर जल भराव की समस्या का जायजा लिया। कई गांव में पानी भरने से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। पिछले एक पखवाड़े से बच्चों के स्कूल बंद है। स्थानीय लोगों ने विरोध जताया।