बदायूं के थाना कादरचौक क्षेत्र के कादरचौक कस्बे के रहने वाले 45 वर्षीय प्रदीप उर्फ रिंकू की आढ़त थी और वह लकड़ी का भी कार्य किया करते थे। प्रदीप उर्फ रिंकू मौसमपुर गांव किताब सिंह उर्फ भूरे से अपने रुपए मांगने गये। उन्होंने रूपये देने से मना कर दिया। तभी प्रदीप उर्फ रिंकू ने अपनी आढ़त पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।