टीकमगढ की पुलिस लाइन के पीछे स्थित अयोध्यापुरी कॉलोनी में बुधवार रात एक मकान में काला कोबरा सांप निकला।वनरक्षक मौके पर पहुंचे और सुरक्षित तरीके से सांप को पकड़कर डिब्बे मे बंद किया। बाद में उन्होंने देर रात सांप को वन विभाग के रमन्ना जंगल में छोड़ दिया।वनरक्षक दीपेश प्रजापति ने बताया कि यह काला कोबरा प्रजाति का सांप है। जो अत्यधिक जहरीला होता है।