बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए जिले के शिक्षकों ने अपनी सृजनात्मकता का अनोखा परिचय दिया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आयोजित जनपद स्तरीय नवाचार मेला एवं नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने ऐसे मॉडल और टीएलएम प्रस्तुत किए, जिनसे सीखना बच्चों के लिए खेल-खेल में आसान हो सके।