इंदौर शहर लगातार 8 बार से देश का सबसे स्वच्छ शहर बना हुआ है,आलम ये है की अब शहर के अधिकारी देश के दूसरे शहरों के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहे है आलम ये है की अब इन्दोर की स्वच्छता का डंका विदेशों में भी बज रहा है और विदेशी मेहमान यहाँ आकर इंदौर नगर निगम के द्वारा किये गए काम की जानकारी ले रहे है आज ब्राजील,इक्वाडोर,और कोलंबिया के प्रत