सेम सांकरी के निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिश रावत ने रविवार सुबह 7 बजे जानकारी देते हुए बताया की सेम में भारी बारिश से भू धंसाव होने से दलबीरसिंह गौशाला और कृपाल सिंह का मकान खतरे की जद में आ गया है। गांव का मुख्य रास्ता भी भू धंसाव होने से ग्रामीण को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।तहसील प्रशासन से निरक्षण करने मांग की है।