मंडी जिले में निर्माणाधीन एनएच-003 पर मंगलवार सुबह एक हादसा हो गया। सुबह 4 बजे रामनगर के पास बाईपास लिंक निर्माण के दौरान पहाड़ी से मलबा गिरने से पोकलेन मशीन दब गई। इस हादसे में मशीन चालक विक्की घायल हो गया, जिसे जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के समय विक्की पोकलेन मशीन से खुदाई कर रहा था।