लगातार बारिश से क्षतिग्रस्त हुए पंडोह–औट नेशनल हाईवे को बहाल करने का काम तेज़ी से चल रहा है। हालांकि इस सफके को वाहनों के लिए खोल दिया था लेकिन बनाला के पास एक बार फिर बन्द हो गया। फिलहाल लोग पैदल ही आवाजाही कर पा रहे हैं। बनाला के पास पहाड़ी से मलबा और पत्थर आने से सड़क बन्द हो गयी है जिस कारण वाहनों की आवाजाही दोबारा ठप हो गयी है।