नक्सलियों के खिलाफ झारखंड पुलिस की अपनी स्पेशल फोर्स झारखंड जगुआर ने जिला पुलिस के साथ मिलकर जेजेएमपी उग्रवादी संगठन का खत्मा कर दिया है. बुधवार को आईजी झारखंड जगुआर अनूप बिरथरे और आईजी अभियान डॉक्टर माइकल राज की मजबूत प्लानिंग की वजह से गुमला में एक साथ तीन जेजेएमपी उग्रवादी एनकाउंटर में मारे गए.