नोहर फेफाना पुलिस थाना मे 5 नामजद जनों के खिलाफ परिवादी के भतीजे के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज जानकारी के अनुसार रामसरा निवासी दौलत राम पुत्र लालचंद मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके भतीजे राज कुमार पर रवि उर्फ कुल्लू बाजीगर,जेपी पेंटर, सोनू नायक,संदीप नायक, शमशेर अली वह दो तीन अन्य जनो ने परिवादी के भतीजे के साथ मारपीट की जिससे चोट लगी