नगर में महिलाओं ने गुरुवार को ऋषि पंचमी का व्रत श्रद्धा के साथ मनाया। सुबह कुओं और नदी में स्नान के बाद महिलाएं पशुपतिनाथ महादेव, एकलिंगनाथ महादेव और सोमनाथ महादेव मंदिर पहुंचीं व सप्तऋषियों की पूजा-अर्चना की। सोमनाथ मंदिर के पंडित धर्मेंद्र आमेटा ने बताया कि यह व्रत अशुद्धिकाल में भोजन बनाने के दोष से मुक्ति हेतु किया जाता है।