शहर के तारा मंदिर परिसर में जिले के जीविका दीदीयों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। जीविका दीदीयों ने कहा कि मानदेय नियमित रूप से बैंक के खाते पर भुगतान हो और सीएलएफ, ग्राम संगठन स्तर पर काम करने वाले कैडर का कम से कम 21 हजार रूपए और 60 साल की नौकरी पक्की की जाए। इसके अलावे अन्य दस सूत्री मांगो को लेकर सरकार के समक्ष बात रखने को कहा गया।