सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। परियोजना अस्पताल के पास हुए इस हमले में मोनू पुत्र विरम वाल्मिकी के सिर में गम्भीर चोट लगने के कारण 10 टांके लगें हैं। घटना शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे की है। युवक की तहरीर पर शनिवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। और हमलावरों की तलाश की जा रही है।