निर्मली थाना क्षेत्र के रहरिया गांव में एक दुखद घटना सामने आई. दिघिया पंचायत की 30 वर्षीय चंद्रा देवी की बुखार के कारण मौत हो गई.घटना गुरुवार की दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है।मृतका श्याम शर्मा की पत्नी थी और वार्ड नंबर 13 में रहती थी.मृतका की सास रामसुंदर देवी के अनुसार, चंद्रा देवी को बुखार होने पर ग्रामीण चिकित्सक मुस्तफा को बुलाया गया.चिकित्सक ने बिना उचि