जगजीतपुर में मातृ सदन के पास बुधवार को सड़क किनारे दो यात्री बेसुध अवस्था में मिले। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची कनखल थाना पुलिस ने दोनों से पूछताछ करने की कोशिश की लेकिन दोनों कुछ बात नहीं सके। पुलिस ने मौके पर 108 एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को मेला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। कनखल थानाध्यक्ष ने जहरखुरानी की आशंका जताते हुए जांच की बात कही है।