शहर के प्रतिष्ठित गणेशोत्सव उदय चौक का राजा का चल समारोह सोमवार को शाम चार बजे निकाला गया। भगवान गणेश जी विदाई देने सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा में दिल्ली के पुष्पा भाऊ, हैदराबाद के पोथाराजू डांसर आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इसके साथ ही महाराष्ट्र का ढोल ताशा, मुंबई का जोगेश्वरी बीट्स शामिल हैं।