घटना के अनुसार रोशन पुत्र राम बालक राजपूत निवासी ग्वारी थाना थानगाँव में सड़क के किनारे गड्ढे में भरे बरसात के पानी मे डूबकर मौत हो गयी। ग्रामीणों द्वारा शव को पानी से बाहर निकाला गया जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजने की कार्रवाई की थी। घटना की सूचना पाकर सेवता विधायक ज्ञान तिवारी मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी।