राजनांदगांव कलेक्टर डां सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने शहर के शासकीय उद्यान रोपणी पेंड्री में प्लग टाईप वेजिटेबल सीडलिंग यूनिट का औचक निरीक्षण किया,उन्होंने इस यूनिट के मरम्मत कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कर पुन: संचालित करने निर्देश दिए,उन्होंने कहा कि इस यूनिट के माध्यम से किसानों को लाभ होगा और सब्जियों के विभिन्न वैरायटी के सीडलिंग पौधे किफायती दर पर उपलब्ध रहेगे।