आज शुक्रवार को 6:24 के आसपास जांगलिख गांव के लोगों ने बीते दिनों सावन मेंले में आए जांगलिख गांव में देवता साहिब गोखसी नारायण को विधिवत रूप से आज बिधाई दी। जैसे कि आप लोग तस्वीरों के माध्यम से भी देख सकते हैं। वही यहां पर आए तमाम लोगों ने देवता साहिब गोखसी नारायण का भी लिया आशीर्वाद।