सिसवा पश्चिमी पंचायत के एनपीएस तुरहा टोली के आस पास की जमीन अतिक्रमित होने के कारण पठन पाठन प्रभावित हो रहा है। बुधवार दो बजे पंचायत की मुखिया माया देवी ने बताया कि विद्यालय में कई महिला शिक्षिका है जिन्हें परेशानी होती है। जमीन खाली नही होने के कारण शौचालय नही बन रहा है। कई बार सीओ को पत्र लिखा गया है लेकिन वे उदासीन है। विद्यालय में लगभग150 छात्र नामांकित।