नूंह साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। थाना साइबर क्राइम नूंह की टीम ने दो नए मुकदमों में छापेमारी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं दो आरोपी पुराने मुकदमों में दबोचे गए। इस तरह पुलिस ने कुल आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।