जिला आशा ऊषा महिला संगठन की बैठक गुरुवार को चार बजे रपटा घाट में आयोजित की गई। इस दौरान जिले के अलावा समस्त विकासखडों से भारी संख्या में आशा ऊषा की कार्यकत्र्ता बैठक में शामिल थी। बैठक के दौरान आगामी विषयों को लेकर चर्चा की गई और बिंदुवार तरीके से कार्ययोजना बनाई गई। बैठक का सफल आयोजन संगठन की जिलाध्यक्ष राधा शर्मा के नेतृत्व में रपटा घाट में संपन्न कराय।