शेखोपुरसराय मोहब्बतपुर गाँव के बगल से निकली बैना नदी में डूबने से मजदूर की मौत गौरतलब है कि शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गाँव निवासी विनेश्वर मांझी के पुत्र कारू मांझी की मृत्यु बैना नदी में डूब जाने से हो गई।मिली जानकारी के अनुसार कारू मांझी अपने खेत के लिए बाँस लाने नदी पार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पैर फिसल गया और वे उफान पर बह रही बैना नदी की