नगर परिषद अरवल के सभागार में नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी की अध्यक्षता में नगर के विकास को लेकर नगरपालिका बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर की स्वच्छता, सड़क निर्माण, पानी की समस्या व अन्य बुनियादी सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। बोर्ड सदस्य एवं अधिकारीगण ने क्षेत्र की प्रमुख आवश्यकताओं और विकास की प्राथमिकताओं पर अपने सुझाव रखे।