भोपाल क्राइम ब्रांच ने अंबेडकर मैदान के पास से प्रतिबंधित नाईट्रोवेट दवा बेचने वाले युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी अनस अब्दुल उर्फ कल्लू (22) के कब्जे से 210 गोलियां बरामद हुईं, जिनकी कीमत करीब 25 हजार रुपए है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह हाल ही में जेल से छूटे बदमाश के इशारे पर यह काम करता था|