रहरा थाना क्षेत्र में रहरा अड्डे पर सवारी बैठाने को लेकर मामूली विवाद हो गया। दबंगों ने एक टेंपो चालक को बेरहमी से पीट दिया रेहरा निवासी आनंद ने बताया है कि वह रहरा अड्डे पर सवारी भर रहा था। तभी कुछ युवक वहां पहुंचे और उन्होंने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी, बुधवार सुबह 9:00 बजे पीड़ित में इस संबंध में थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।