बिल्हौर क्षेत्र के दधिका का गांव में गुरुवार शुक्रवार देर रात चोरों ने किस के घर को निशाना बनाया किस प्रदीप सक्सेना का परिवार गर्मी की वजह से घर के बाहर सो रहा था तब इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया कर छत के रास्ते से घुसे और बक्से में रखी ज्वेलरी और 25000 की नगदी चोरी कर ली शुक्रवार सुबह 8:00 बजे परिवार सोकर उठा तो उसे घटना का पता चला।