इंदरगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम सेथरी में एक विधवा महिला ने अपनी कृषि भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने और जान से मारने कीधमकी देने का आरोप लगाते हुए तहसीलदार दीपक यादव आज बुधवार 12: तहसील कार्यालय पहुंचकर न्यायकी गुहार लगाई है। तहसील दार ने उसे उचित कार्रवाईका आश्वासन दिया है। सेथरी निवासी मदीना खान पत्नी मुन्ना खान उम्र साथ 60 वर्ष ने आवेदन दाता है