जतारा निवासी वार्ड नंबर 4 का रहने वाला शिवम उर्फ आनंद चौबे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई अब इस पूरे मामले में जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा कर sit गठन कर cdr की सूक्ष्म जांच की मांग की है।