उफनती नदी के पानी में बहा युवक धमतरी उफनती नदी के पानी में एक युवक डूब गया जिसकी सूचना के बाद गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की गई मगर वह फिलहाल नहीं मिला है ज्ञात हो कि शनिवार की शाम यह घटना भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम निपाणी के पास स्थित खारून नदी में बने एनीकट से शाम 4 बजे सामने आया था जहां एक व्यक्ति के डूबने की खबर जंगल में आग की तरह फैली।