अटरू थाना इलाके के आमली हाइवे पर पुलिस विभाग में कार्यरत एएसआई राजेन्द्रयादव की आकस्मिक मृत्यु से महकमे में बुधवार को गमगीन माहौल रहा। थाना हेड कांस्टेबल पप्पू लाल मीणा ने बताया की अटरू क्षेत्र के आमली गाँव के पास नेशनलहाईवे पर 2 कारे आमने सामने से टकरा गई जिसमे गायत्रीनगर अटरू निवासी ए एस आई राजेंद्र कुमार यादव गंभीर घायल हो गए।जिनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई